रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची महिला शाखा एक बार फिर बच्चो के लिए धमाल ,धूम और मस्ती से भरा "समर कैंप " का आयोजन करने जा रही है। यह कैंप 17 से 19 मई तक है। इस कैंप का आयोजन आईएएस ऑफिसर्स क्लब , मोराबादी में किया जायगा। समर कैंप का नाम "अक्कर बक्कर "रखा गया है। कैंप का समय सुबह
09 :30 बजे से दोपहर 3 :30 बजे तक रखा गया है। बच्चो की आयु सीमा 5 से 12 साल तक राखी गयी है। इस समर कैंप में बच्चो के लिए बहुत से "क्रिएटिव अट्रैक्शन " जैसे ज़ुम्बा डांस , फायरलेस्स कुकिंग , राइड्स , मैडिटेशन , सेल्फ डिफेन्स , डेंटल केयर , हॉर्स राइडिंग , आदि मनोरंजन का आयोजन किया जा रहा है ।
कैंप में बच्चो को अच्छी जानकारी दी जायगी , कुछ स्पेशल गिफ्ट्स ,स्नैक्स, जूस ,लंच का भी पबंध किया गया है।अधिक जानकारी के लिए प्रोजेक्ट चेयर पर्सन जेसीरेट रेनू गरोदिआ , आशा मोदी , मीनू जेजानि से जल्द संपर्क करे। इस अवसर पर जे सी आई की अध्यक्ष दीपा बांका ,आशा पोद्दार ,पायल बजाज ,मेघा चौधरी ,रूचि झुनझुनवाला ,श्वेता माहेश्वरी ,संतोषी मुरारका ,प्रमिला मुरारका ,नम्रता जैन ,शीतल शर्मा ,श्वेता अग्रवाल ,मनीषा साबू ,मधु मोदी ,राधिका मोदी ,नीलम जैन नीलम अग्रवाल ,वीणा तुलस्यान ,रंजना अग्रवाल गुरप्रीत कौर, आदि उपस्तिथ रहेंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें