यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 14 मई 2019

जेसीआई राँची ने लू से बचने के तरीक़े बताए




रांची। सोमवार को राँची की सबसे बड़ी युवा संस्था जेसीआई राँची ने होम्योपैथिक डॉक्टर राजीव  के साथ मिलकर राँची के कई चौक चौराहों में मेगा हेल्थ अवेर्नेस एवं चेकप कैम्प लगाए । यह कैम्प फिरयालाल और सुजाता चौक पर लगाया गया । कैम्प में लोगों को निशुल्क  इलाज एवं दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई साथ ही पानी बॉटल और टावेल भी बाँटे गाए ।
आयोजन पर डॉक्टर राजीव एवं जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ साह , अरविंद राजघरिया , अभिषेक मोदी , अंकित मोदी , विक्रम चौधरी , गौरव माहेश्वरी , आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...