दिये और रौशनी का त्यौहार दीपावली के दिन संस्था के सदस्यों ने रॉक गार्डन , कांके रोड में दीपावली मिलन का आयोजन किया और साथ मनाई दिपावाली.
संस्था ने सदस्यों के लिए ख़ास तैयारियां की और पूरी शाम बेहतरीन गज़लों और सूफ़ी गीतों में बीती. बच्चे और बड़ो के मनोरंजन के लिए कई गेम्स भी कराये,वेजेताओ को कई इनाम भी दिए गए.
लजीज व्यंजन के साथ-साथ कई डांस परफॉरमेंस भी हुए.
अंत में सदस्यों ने अपने बच्चो के साथ मिल कर जम कर आतिशबाजी भी की.
मिलन समारोह का संचालं रौनक बगेरिआ, मोहित वर्मा ने किया. कार्यक्रम मे राकेश जैन , सौऱभ शाह , अमीत खोवाल, निशांत मोदी ,गौरव अग्रवाल,विक्रम चौधरी,अभिषेक केडिया,संजीव तुलस्यान,अभिनव मंत्री,निखिल मोदी,पंकज साबू, मयंक अग्रवाल ,अनूप अगरवाल,अनंत जैन,रोबिन गुप्ता,साकेत अग्रवाल,प्रतीक जैन आदि अपने पुरे परिवार के साथ समिलित हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें