जेसीआई रांची ने मंगलवार को हरमू रोड स्थित कार्निवाल में अपने सुपरहिट कार्यक्रम जलसा 2019,डंडिया नाईट का आयोजन किया ।जलसा के प्रमुख पार्टनर B । M । W कार & anytime फिटनेस हेल्थ क्लब थे ।साथ ही शह पार्टनर बगला सिक्योरिटी, उज्जीवन बैंक,श्री गजानंद ज्वेलर्स,सुपर प्रोटेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेज,कोरोना,अनोखा इवेंट्स,TDFS थे ।
प्रवक्ता जेसी निशांत मोदी ने बताया की यह जलसा का दुशरा संस्करण था । डी जे "लील ' बी" ,सेलेब्रिटी के रूप में मुंबई से आई थी । वही कई सिंगरो ने भी अपनी धुन पर रांची के लोगो को झूमाया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य करीब ३ महिने से लगे हुये थे । हर छोटी से छोटी बात का विशेष ध्यान रखा गया।
जलसा के मुख्य आकर्षण
लाइव बैंड,स्पेशल किड्स जोन,डेकोरेशन,फ्री ४ दिवस्य डंडिया वर्कशॉप एवं ढेर सारे इनाम इस आयोजन की खासियत थे ।
लोगो के रुझान को देखते हुयें स्पेशल सेल्फी जोन भी बनाया गया था ।डी ज ललिल'बी ने जोगड़ा तारा,कम्मरिया अवं गुजरती धुनो पे लोगो को खूब झुमाया ।गूजराती थइम डेकोरेशन से कार्निवाल हॉल की सोभा देखती ही बनती थी।
जलसा २०१९ म पुरुस्कृत लोग
बेस्ट कपल:विवेक & ज्योति दस्साणी
बेस्ट मेल: विक्रम अग्रवाल
बेस्ट फीमेल : रूपा सिंह
बेस्ट किड: सताक्षी राजगडिया
बेस्ट एक्सप्रेशन :कोमल दादनी बेस्ट ड्रेस : सूचि जैन
मोस्ट ब्यूटीफुल लेडी: नेहा अग्रवाल
मोस्ट एनर्जेटिक पर्सन : मनीषा साबू।
एक ११ मिंटो का स्पेशल डांडिया सेशन किया गया जिसमे ११ विजेताओं को गिफ्ट हैंपर दिए गए । बच्चों और महिलाओ ने इस सेशन मे खूब आनंद लिया ।
गुजरती परिधानों मे बच्चो,महिलाो एवं पुरषो को देख कर ऐसी अनुभूति हो रही थी मानो रांची अहमदाबद बन गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें