यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 14 मई 2019

जेसीआई राँची ने दूसरे दिन भी बाँटी मुफ़्त दवाइए




मंगलवार  को भी जेसीआई राँची ने डॉक्टर राजीव होमेओपथ्य के साथ मिलकर राँची के कई चौक चौराहों में मेगा हेल्थ अवेर्नेस एवं चेकप कैम्प लगाए । यह कैम्प कचेहरी , रातु रोड और पिसक मोर में लगाया गया । कैम्प में रिक्शा चालक , राहगिर , पुलिस वाले एवं काए लोगों को निशूल्क  इलाज एवं दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई साथ ही पानी बॉटल और टाउल भी बाँटे गाए । लोगों को इस भीषण गरमी में चल रहे लू बीमारी से बचने के उपाय भी बताए गाए ।

आयोजन पर डॉक्टर राजीव एवं जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ साह , अरविंद राजघरिया , अभिषेक मोदी , अभिनव मंत्री , पंकज साबू , रॉबिन गुप्ता , कुणाल बोरा , सुशील केदीय , चेतन जैन , आदि उपस्तिथ थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...