यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में गरीबों के लिए लगातार चल रहा लंगर


* लाइट हाउस कैफे व एआईडब्लूसी के सौजन्य से जरूरतमंदों को दी जा रही खाद्य सामग्री

रांची। लाॅकडाउन के दौरान हटिया-तुपुदाना स्थित आरके मिशन रोड पर अवस्थित हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल परिसर में गरीबों के लिए लगातार लंगर चलाया जा रहा है। लाॅकडाउन के 35वें दिन आज मंगलवार को भी लगभग एक सौ गरीबों को भोजन कराया गया। ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस की हटिया-तुपुदाना शाखा की अध्यक्ष शांति सिंह और लाइट हाउस कैफे एंड किचन रेस्टोरेंट के संचालक दिलबाग सिंह के संयुक्त सौजन्य से गरीबों के बीच दोपहर का भोजन वितरित किया जाता है। यही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के अत्यंत गरीब परिवारों, अनाथ बच्चों, विधवाओं और वृद्धजनों के बीच जरूरत के अनुसार खाद्यान्न सामग्री भी वितरित की जाती है। इस संबंध में लाइट हाउस कैफे एंड किचन रेस्टोरेंट के संचालक व समाजसेवी दिलबाग सिंह ने बताया कि 24 मार्च से लगातार उनके द्वारा गरीबों को एक समय का भोजन कराया जा रहा है। वहीं, जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन भी बांटा जाता है। पीड़ित मानवता के इस पुनीत कार्य में उन्हें समाजसेवी विजय नागवेकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेता सुनील सहाय, दीपक प्रसाद, सहित अन्य का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि तक गरीबों को दोपहर में एक समय का भोजन कराने का सिलसिला जारी रहेगा। इस कार्य में प्रदीप माहथा, सोनी कच्छप, आनंद सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...