यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

आल इंडिया वीमेंस कांफ्रेंस और हेमू फाउंडेशन के सौजन्य से गरीबों को कराया जा रहा है भोजन


*  जरूरतमंदों के बीच बांट रहे राहत सामग्री

रांची। लॉकडाउन के दौरान बेघर, बेसहारा, गरीब तबके के लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता राहत कार्य में जुटे हैं। इस कड़ी में हटिया-तुपुदाना स्थित "लाइट हाउस कैफे एंड किचन रेस्टोरेंट" के संचालक दिलबाग सिंह का नाम अग्रिम पंक्ति में शुमार है। श्री सिंह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। लाॅकडाउन के दौरान गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति को देखते हुए श्री सिंह विगत 25 मार्च से राहत कार्य में जुटे हैं। लाॅकडाउन में इनका रेस्टोरेंट बंद है।

उनके रेस्टोरेंट में काम करने वाले आठ कर्मचारी प्रतिदिन गरीबों के लिए भोजन बनाने में सहयोग करते हैं। श्री सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रतिदिन हटिया और तुपुदाना के आसपास क्षेत्र के हरदाग, कोंगारी, डूंगरी, बसारगढ़ के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों, रिक्शा चालकों, महिला श्रमिकों के बीच प्रतिदिन भोजन वितरित किया जाता है। यही नहीं, बेघर और बेसहारा लोगों और जो श्रमिक कहीं से आकर यहां फंसे हुए हैं, वैसे जरूरतमंदों को राशन व अन्य राहत सामग्री भी मुहैया कराई जाती है। पीड़ित मानवता के इस नेक कार्य में उन्हें ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस की हटिया- तुपुदाना शाखा की अध्यक्ष व लोकप्रिय समाजसेवी शांति सिंह, एआईडब्लूसी की तुपुदाना शाखा के सचिव अमरजीत सिंह, हटिया शाखा की सचिव मधु सहाय, डीएवी श्यामली एलुमनी एसोसिएशन, बीआईटी सिंदरी एल्युमुनी, प्रयास डेवलपर्स, प्रयास रंधवा ईस्टेट, आरके मिशन के सदस्य, समाजसेवी अल्बर्ट एक्का, हेमू फाउंडेशन, रेस्क्यू टीम, भारतीय नौसेना के  अधिकारी व उनके परिजनों सहित अन्य समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है। श्री सिंह ने बताया कि उक्त समाजसेवियों के सहयोग से पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में वे निरंतर सफल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि तक हटिया-तुपुदाना क्षेत्र के बेघर, बेसहारा लोगों, रिक्शा चालकों, श्रमिकों को प्रतिदिन भोजन कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत रोज लगभग डेढ़ सौ से दो सौ गरीबों के बीच भोजन व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...