यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

ग्रामीणों में राष्ट्रीयता की भावना जगाना तिरंगा यात्रा का मुख्य लक्ष्य : सुधांशु सुमन


* तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम ने किया सुदूरवर्ती गांवों का दौरा

रांची। जिस गांव में वर्षों से विकास की किरणें नहीं पहुंची, जिस गांव की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, उन गांवों का सर्वांगीण विकास मुख्य लक्ष्य है। ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीयता की भावना जगाते हुए उनकी भावनाओं से अवगत होना और जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहना तिरंगा सम्मान यात्रा का उद्देश्य है। उक्त बातें  झारखंड के प्रख्यात समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कही। श्री सुमन मंगलवार को चतरा प्रखण्ड के अंतर्गत गेंदरा और दुरगी गांव के दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि चतरा के अधिकतर गांवों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। गांवों में जाने से महसूस हुआ कि प्राकृतिक गोद मे बसा गांव वर्षों से उपेक्षित है। सड़क के रूप में पगडंडी ही सहारा है। विकास  की किरणें गांवों तक पहुंचने में काले बादलों का धुंध नहीं छंटा है। गांवों के विकास पर ग्रहण का साया गहराया हुआ है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ग्रामीण क्षेत्र के प्रति उदासीनता भी गांवों के विकास में बाधक रही है। टीम तिरंगा कमिटी का लक्ष्य है चतरा के हर गांव को तिरंगा मय करना और इसके माध्यम से गांवों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराना। इसी क्रम में समाजसेवी सुधांशु सुमन के साथ टीम तिरंगा गेंदरा गांव के पहाड़ पर लोगो से मिले। वहां राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जय जवान-जय किसान के नारों से गांवों की गलियां गुंजायमान रही। ग्रामीणों ने कुटिल के कालीकरण सड़क से गेंदरा होते दुरगी (लगभग 5 किमी) तक कालीकरण सड़क की मांग की। ग्रामीणों ने  बिजली ,पेयजल ,स्वास्थ और शिक्षा सुविधाएं मुहैया करने की मांग की। समाज सेवी सुधांशु सुमन ने ग्रामीणों से क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों के लिए  व विकास के लिये एक वर्ष के समय की मांग की और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को ग्रामीणों की दशा और सरकारी उपेक्षा की जानकारी देते हुए मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधीवादी तरीका अपनाकर संगठन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। ।काम करवा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...