यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 18 अगस्त 2018

सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ : सुधांशु सुमन


टिकैतबांध से प्रतापुर की सड़क मरम्मती की मांग

रांची / चतरा : सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन व तिरंगा सम्मान यात्रा की ओर से चतरा जिले के सभी प्रखंडो व पंचायत और गांव - गांव का दौरा किया जा रहा है। इस क्रम में तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा के कुन्दा पंचायत के गांवों के चुटीघाट, टिकैतबांध, भंगिया, साहपुर, इचातु, मेदवाडीह समेत सभी गांव का दौरा किया। इस दौरान सभी गांवों की स्थिति की जानकारी ग्रामीणों से ली।
समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि कुन्दा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के टिकैतबांध से भंगिया होते हुए प्रतापुर जाने वाली सड़क अति जर्जर है। इस सड़क की लम्बाई लगभग 6 किलोमीटर की है, अगर इस सड़क की स्थिति सुधर जाए तो चतरा जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी।  श्री सुमन ने कहा कि सड़क की जर्जर हालत के साथ -साथ लोग खेतों में सुखाड़ ,  बिजली , स्वास्थ्य सेवा , शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान के लिये केंद्र सरकार व राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुखिया लवकुश गुप्ता, सागर कुमार , मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल, पृथ्वी गंझू, किसुन गंझू, बिजय भोक्ता, उपेन्द्र शर्मा, प्रमोद सिंह, मुकेश यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, बिलेन्द्र गुप्ता, मुकेश कुमार, द्वारिका यादव, गोवर्धन गंझू, अरुण यादव, उपेन्द्र जी, शंकर यादव, यदुनंदन यादव, निरंजन यादव , सुदेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...