कुंदा। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा के सभी प्रखंडों व पंचायत के क्रम में आज समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा प्रखंड के बरैनी पंचायत के मसुरियातरी,बरैनी, समेत सभी गांवो के दौरा किया ऒर ग्रामीणों से रुबरु हुये।
तिरंगा कमिटी के सुरेंद्र गुप्ता,बीरेंद्र प्रसाद भोगता,रामु शरण गंझू और सुकर दास,बिगन गंझू मुखिया समेत ग्रामीणों ने अपने संबोधन में कहा कि कुंदा से चतरा तक जाने में लगभग 70 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है ।नवादा पंचायत के बनियाडीह से मसुरिया तरी बरैनी पंचायत चतरा प्रखंड तक सड़क का निर्माण अति आवश्यक है।यह सड़क के बन जाने के बाद इसकी दूरी कम जाती है। चतरा के सर्वे में बनियाडीह,कुंदा से बरैनी पंचायत नीलांजन नदी होते बरैनी पंचायत होकर चतरा शहर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर होगी।
समाजसेवी सुधांशु सुमन ग्रामीणों के गांव गांव जाकर मिलने के बाद आमलोगों की भावना को कद करते हुए और कुंदा के विकास के लिये केंद्र व राज्य सरकार से गांधीवादी तरीके से तिरंगा लेकर मांग किये की कुंदा से चतरा भाया बरैनी पंचायत तक जल्द से जल्द कालीकरण रोड की मरम्मत किया जाए और नीलांजन नदी जो दो प्रखंड को जोड़ती है उस नदी पे व्रिहत सेतु का निर्माण किया जाए। श्री सुमन ने तिरंगा कमिटी के साथ ग्रामीणों के साथ भ्रमण किये तो लोगो मे उत्साह बढ़ी।
मसुरियातरी के 70 वर्षीय दशमी देवी कहती है कि आजादी के बाद से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है जिसे जल्द से जल्द विकास होनी चाहिए और रोड बनाई जानी चाहिए । बिजली की मांग पर ग्रामवासी ठगा महसूस कर रहे है ग्रमीणों की यह मांग है कि मूलभूत आवयश्कता बिजली,सड़क,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और खेती के लिये डैम का निर्माण जल्द होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में नवादा पंचायत के मुखिया बिगन गंझू,तिरंगा कमिटी के प्रमोद सिंह,तिरंगा मीडिया प्रभारी,अमन अग्रवाल,बिरेन्द्र सिंह भोगता,
सुरेन्द्र गुप्ता,कैलु मोची,सोहन दास,कैलाश गंझू,उदय सिंह भोगता,सुरेश गनझु,केदार गनझु,संतोष गनझु,चीरामन गनझु,अनुज कुमार,परमेश्वर भारती,उमेश भुइयाँ,अशोक भारती,सिबु भारती,संजय भारती,राजेश भारती,मनगर भारती,शिवकुमार भोक्ता,संतोष गनझु,महेन्दर भोक्ता,संजय गनझु,ईश्वर गनझु,बिनय गनझु,पत्ती गनझु,सहदेव गनझु,संतोष गनझु,किशोरी कुमार,ज़ूगेश कुमार भोक्ता,प्रमोद सिंह,उदय गनझु,प्रमोद गनझु, कमलेश गनझु,फेंकू गनझु,सुख़न दास,नागेशर गनझु,हिरामन कुमार,राजू भारती, कुलेश्वर दास,महेन्दर मोचीबिरोशनि देवी, मालती देवी,सुनिता देवी,मूलियाँ देवी,सविता देवी,पारो देवी,मानती देवी,सपना देवी, बसंती देवी,सविता देवी,राजेंद्र साव,पवन आनंद, बाबूलाल गनझु,शिव कुमार,कोमल गनझु,राजेश भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें