यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 22 अगस्त 2018

स्वास्थ्य व शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए दिनचर्या में शामिल करें खेल: सुधांशु सुमन




jरांची/ईटखोरी: बारा - पथरिया विष्णापुर में बुधवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 34वाँ आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नरायण सिंह तिरंगा सम्मान यात्रा के लोकसभा प्रभारी अजय सिंह समाजसेवी प्रियंका वर्मा झाविमो नेता बालगोबिन्द राम बैठा झाविमो युवा मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश महतो शहरजाम मुखिया मंजू देवी संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि सुधांशु सुमन ने कहा कि सबसे पहले आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ जो लगातार 34 वर्षो से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहें हैं । उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य व शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने दिनचर्या में खेलों को शामिल करना जरूरी है। स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि दस से बीस वर्ष तक की उम्र शरीर के विकास के लिए होती है। इस उम्र में अधिक टीवी देखने के साथ व्यसनों से दूर रहकर खेलों की ओर रूझान रखने वाले बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है। आप तमाम खिलाड़ियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं है आप अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने गांव राज्य के नामों को रौशन करें अगर मेरी जरूरत पड़े तो हर समय आपकी मदद को तैयार रहूँगा । भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नरायण सिंह ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों की अपार क्षमता है इनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है । सरकार ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान दें । पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा ने कहा कि गांव के खिलाड़ी कम संसाधन में भी अच्छे प्रदर्शन कर रहें हैं इनकी जितनी भी सराहना किया जाय कम है । समाजसेवी प्रियंका वर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है । झाविमो केन्द्रीय सदस्य बालगोबिन्द राम बैठा ने कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है । आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100/= द्वितीय पुस्कार के रूप में 3100/= तथा तृतीय पुस्कार के रूप में 1100/= रूपये का पुरस्कार वितरित किया जाएगा । खेल का इंट्री फिस 301 /= रूपया रखा गया है । खेल को सफल बनाने में आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष रसिक कुमार सिंह सचिव नीरज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष गणेश दांगी कप्तान दिनेश विश्वकर्मा व्यवस्थापक सुभाष राणा सक्रिय सदस्य निशांत कुमार सिंह समेत अन्य का नाम शामिल है । उद्घाटन मैच कटकम साड़ी तथा आजाद क्लब पथरिया के बीच खेला गया । इस मौके पर करनी पंचायत समिति सदस्य संजय रजक श्यामु सिन्हा सुनिल कुमार दांगी समेत हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...