यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

विलेज एक्शन प्लान से होगा गांवों का विकास : सुधांशु सुमन


* चतरा संसदीय क्षेत्र में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हो रहे तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम

रांची / चतरा। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एक ओर जहां सरकारी स्तर पर ठोस योजनाएं बना कर उसे धरातल पर उतारने की जरुरत है, वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। इसके लिए विलेज एक्शन प्लान बनाकर काम करने की जरूरत है। उक्त बातें सूबे के लोकप्रिय समाजसेवी और राष्ट्रव्यापी तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कही। श्री सुमन बुधवार को चतरा जिले के कुन्दा प्रखंड अंतर्गत मसियातरी, मोहनपुर गांव के दौरे के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यपालिका और विधायिका के बीच समन्वय जरूरी है। राजनीतिक दलों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गावों के विकास के  लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चतरा के 1476 गांवों के विकास के लिए तिरंगा कमिटी की ओर से विलेज एक्शन प्लान तैयार किया गया है। गांव- गांव घूमकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है। इस क्रम में जनसमस्याओं से अवगत हो रहे हैं। ग्राम यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ रही है। सुदूरवर्ती गांवों मे सड़कों का अभाव है। पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं। ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने की दिशा में वह प्रयासरत हैं। श्री सुमन ने कहा कि एक साल में जनसमस्याओं को दूर करने में सफल हो जाएंगे। इस दिशा में कोशिश शुरू हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...