यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 19 अगस्त 2018

चतरा जिले को सुखाड़ग्रस्त घोषित करे सरकार : सुधांशु सुमन


* सितंबर तक सभी गांवों में बिजली कनेक्शन देने की मांग


रांची / सिमरिया । ख्यतिप्राप्त सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के  द्वारा तिरंगा सम्मान यात्रा  के तहत चतरा के हर गांव पंचायत को प्रखंड से जोड़ने का अभियान चल रहा है। तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा के सभी गांव में बिजली जोड़ो अभियान,सड़क बनाओ अभियान के साथ साथ चुआमुक्त अभियान के कार्यक्रम विलेज एक्शन प्लान के तहत चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में रविवार को समाजसेवी सुधांशु   सुमन ने सिमरिया के जबड़ा पंचायत के कुटी,रंगनिया,संदली समेत दर्जनों गांव का दौरा किया । दौरे के क्रम में तिरंगा कमिटी के सैकड़ों कार्यकताओं ने गांव में कोड़ी,कुदाल,गैय्ता,सीका-बहंगी लेकर ग्राम रंगनिया में एकत्रित होकर राष्टगान किया और पंचायत से गांव रंगनिया को सड़क के माध्यम से जोड़ो अभियान प्रारंभ हुआ, जिसमे सुधांशु सुमन समेत सभी लोगो ने कर सेवा के माध्यम से मिट्टी मोरम से गड्ढे को भरने का काम किया और सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द रंगनिया,संघली को जबड़ा पंचायत तक पीसीसी करण किया जाए। यह सड़क बगरा-लावालौंग सड़क को मिलती है, जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है ।किसानो ने  पौधरोपण यात्रा के माध्यम से शुरुआत की । उन्होंने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और जय जवान जय किसान का नारा लगाया। मौके पर तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन लोगो को संबोधित करते कहा कि मेरा लक्ष्य चतरा को चुआमुक्त करना और ग्राम स्वराज अभियान फेज 2 के तहत अगस्त-  सितम्बर माह तक 310 गांव में बिजली मुहैय्या करना, साथ साथ चतरा के 1476 गांव को तिरंगामय करना एवं बुनियादी सुविधाएं बहाल करना है। इस वर्ष कम बारिस होने के चिंता जाहिर करते हुए श्री सुधांशु ने मांग किया है कि चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए।भीड़ के संबोधित करते श्री सुमन ने जय-जवान ,जय-किसान के अभियान को घर-घर तक पहुचाने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से मांग की जल्द से जल्द हर प्रखंड  को कोल्ड स्टोरेज से जोड़ा जाए जिससे कि किसानों की अल्पकालीन फसल सब्जियों,फल को  बचाया जा सके । किसान
तुलसी प्रसाद साहू ,भोला साव,शंकर सिंह ने मांग किया कि हर ब्लॉक में टोमैटो सॉस का फैक्ट्रीयां लगाई जाय। साथ मे इस सड़क को पीसीसी करण किया जाए। इस कार्यक्रम में तिरंगा महिला विधानसभा प्रभारी रेखा जायसवाल,मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रमोद सिंह,गिरधारी उरांव,भोला साव,पंकज यादव,रामनरेश कुमार,
जितेंद्र गंझू,संजय यादव,मुकेश उराँव,मुकेश यादव,मनोज यादव,नरेश उराँव ,रेखा जयसवाल,उदेश यादव,धर्मेन्द्र यादव,राजेश उराँव,उपेन्द्र उराँव,निखिल मिंज,कुलेश्वर उराँव,प्रकाश उराँव,रणजीत यादव,सीता यादव,रीता देवी,पैरों देवी,साबो देवी,रंथि देवी,गीता देवी,रीता देवी,बल्लामदिना पन्ना,चिंतामणि देवी,फुलकिरिया धनवा,उमा देवी,बुधनी देवी,कमलों देवी,रामदेव उराँव,सुमित्रा देवी,शांति देवी,कविता देवी,जग्गु उराँव,अज़ीज़ मियाँ,लाखों देवी,बंधन गंझू,सरिता देवी,ख़ुशबू देवी,सोहरि देवी,आमिर उराँव,बबीता देवी,कलावती देवी,दीपा देवी,मंजू देवी,शम्भु यादव,पार्वती देवी,सीमा देवी,मीना देवी,अनिता देवी,कैलाश यादव,उमेश कुमार यादव,सुरेश उराँव,समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...