* स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित
रांची / कुन्दा : सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन और तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा है कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों के बीच सुविधाएं मुहैया कराना मुख्य लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी समस्याएं दूर करना प्राथमिकता है। श्री सुमन शुक्रवार को कुन्दा में सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी गंझू और किसुन गंझू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन अवसर पर बोल रहे थे। जिसका संचालन लवकुश ,बिरेन्द्र गंझू और सुरेन्द्र गुप्ता ने किया । सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के फोटो पर पुष्पांजलि कर 2 मिनट का शोक सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि के रूप में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जफर इमाम के नेतृत्व में सैकड़ों मरीजो का जांच किया गया और निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।
साथ साथ कुन्दा थाना और सीआरपीएफ कैम्प में अटल बिहारी बाजपेयी के श्रद्धांजलि के रूप में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि चतरा के 1476 गांव में महाभियान के रूप में स्वास्थ्य सेवा गांव को हरियाली करना और बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है ।
पूर्व जिला परिषद व तिरंगा कमिटी के चतरा जिला संरक्षक पृथ्वी गंझू ने कहा कि कुन्दा प्रखंड के सभी गांव बुनियादी सुविधा से वंचित है । दस वर्ष पूर्व की हालत यथावत है। किसुन गंझू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी,स्वास्थ्य और खेती के लिये बड़े जलाशय का अभाव है । समाजसेवी सुधांशु सुमन के प्रति हम सब को आस्था है। इस कार्यक्रम में लखन यादव को तिरंगा यात्रा सलाहकार के रूप में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका में लोकसभा प्रभारी प्रतिमा देवी,मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रमोद सिंह,पृथ्वी गंझू,किशुन गंझू,मुकेश यादव,शिवकुमार सिंह,कैलाश यादव,बिनय गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता,लवकुश गुप्ता,बिलेन्द्र सिंह भोगता, दिलेश्वर भोगता,सुकुल यादव,चंदेश्वर कुमार गंझू,निर्मल गंझू,पवन आनन्द,बाबूलाल गंझू ने सहभागिता निभाई। स्वास्थ्य मेला का जायजा लिया। सैकड़ों ग्रमीण महिलाओं ने भी स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया।
कुछ भी कर ले लोकसभा नही पहुचेंगे
जवाब देंहटाएं