यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 13 नवंबर 2019

पारस एचईसी अस्पताल में चिल्ड्रन्स डे कार्निवाल 17 को

* पेंटिंग प्रतियोगिता और हेल्थ चेक अप कैंप का होगा आयोजन

रांची। एचईसी परिसर स्थित पारस एचईसी अस्पताल में चिल्ड्रेंस डे कार्निवाल का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रुप से स्कूली बच्चों व आसपास के स्लम एरिया के बच्चों के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किया जाएगा। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान और सेहतमंद रहने के महत्वपूर्ण नुस्खों की भी जानकारी दी जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा। चिल्ड्रेंस डे कार्निवाल के अवसर पर बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें दो आयु वर्ग के बच्चे शामिल होंगे। पहले कैटेगरी में 5 से 10 वर्ष और दूसरे कैटेगरी में 10 से 15 वर्ष के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। कार्निवाल में हेल्थ टिप्स, मैजिक शो, फेश पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विशेष रूप से बच्चों को अस्पताल का परिभ्रमण कराया जाएगा। उक्त जानकारी पारस एचईसी अस्पताल के यूनिट हेड डॉ.नितेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रेंस डे कार्निवाल के अवसर पर पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी और हेल्थ चेक अप कैंप का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर 9297991020 पर  संपर्क कर अपना निबंधन करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...