होटल हयात में रेखा सहाय भी रहीं साथ
प्रख्यात सिने अभिनेता सलमान खान और देश के जाने- माने राजनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय हैदराबाद स्थित होटल हयात में एक दूसरे से मिले। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान श्री सहाय की पत्नी व ख्यातिप्राप्त टीवी कलाकार रेखा सहाय भी मौजूद थीं। श्री सहाय सपरिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद गये थे। वहां वह अपने परिजनों संग होटल हयात में ठहरे थे। वहीं, एक फिल्म की शूटिंग के क्रम में अभिनेता सलमान खान भी पहुंचे थे। इस दौरान श्री सहाय और सलमान खान एक दूसरे से रू-ब-रू हुए। फुरसत के क्षणों में राजनेता और अभिनेता ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया और कुछ खट्टी-मीठी यादें भी ताजा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें