यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 4 नवंबर 2019

एआईएमआईएम ने किया कोर कमेटी का गठन



रांची।  हिंदपीढ़ी स्थित  केजीएन टावर में मोहम्मद अर्श की अध्यक्षता में एआईएमआईएम  की कोर कमेटी का गठन किया गया। कमिटी के सदस्यों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी के  एक्टिव मेंबर  को अपने कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक  करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर मोहम्मद अर्श, मोहम्मद अनवर ,  डॉक्टर इंतजार अली, आरिफ   खान जावेद अख्तर मोहम्मद आरिफ परवेज पारस,  आलम भाई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...