यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में मनाया गया चिल्ड्रन डे



रांची।  कल मेरा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने  चाचा नेहरू को याद किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर स्कूल के निदेशक अकिलुर्रह्मान ने कहा कि चाचा नेहरू का लगाव बच्चों के प्रति काफी था। बच्चों को वह देश का भविष्य मानते रहे। बच्चों के साथ विशेष लगाव की वजह से उन्हें लोग चाचा नेहरू के नाम से पुकारने लगे। उनके नक्शे कदम पर चलकर देश के नवनिर्माण में लगे रहना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नौशाद परवीन सहित अन्य शिक्षकगण काफी संख्या में  मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...