यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 24 नवंबर 2019

जनोपयोगी हैं नागरिक अधिकार पार्टी की नीतियां


रांची । एचईसी आवासीय परिसर के सेक्टर 2 निवासी जाने-माने समाजसेवी विजय सिंह ने कहा है कि नागरिक अधिकार पार्टी की नीतियां जनहित को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इन नीतियों के तहत जनोपयोगी और कल्याणकारी योजनाओं को काफी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से नागरिक अधिकार पार्टी की प्रत्याशी लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला यादव एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा विगत लगभग दो दशकों से करती आ रही हैं। जनसमस्याओं के प्रति मुखर रहते हुए जनता की परेशानियों को दूर करने के प्रति उनकी सक्रियता की सभी वर्ग और समुदाय के लोग सराहना करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि नागरिक अधिकार पार्टी महज एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एक सक्रिय संगठन भी है, जो समाजसेवा के प्रति सदैव समर्पित है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति नागरिक अधिकार पार्टी तत्पर रहेगी। श्री सिंह ने हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से नागरिक अधिकार पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रीमती यादव को जनसमर्थन मिला और जनता उन्हें विधानसभा भेजने में सफल रही, तो हटिया क्षेत्र का कायाकल्प संभव हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...