यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

विजय कुमार साहू बने चक्रधरपुर रेल मडल के डीआरएम


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के निवर्तमान डीआरएम छत्रसाल सिंह का तबादला कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन के चीफ इंजीनियर विजय कुमार साहू चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम बनाये गए हैं. विजय कुमार साहू को प्रोन्नति देकर रेल मंत्रालय ने डीआरएम बनाया है. नये रेल डीआरएम विजय कुमार साहू लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उझानी से ली है. इसके बाद डॉ जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम  यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढाई पूरी की. वे साऊथ इस्टर्न रेलवे ज़ोन के साथ साथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ज़ोन में चीफ इंजीनियर के पद पर काम कर चुके हैं. वहीं मालदा में भी एडीआरएम रह चुके हैं। उनका सामाजिक कार्यों व पूजा अनुष्ठान में विशेष लगाव है। विजय कुमार साहू काम के प्रति ईमानदार और निष्ठावान रेल अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...