यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 24 नवंबर 2019

इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के प्रत्याशी कल हटिया से करेंगे नामांकन

जनहित में व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य : मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी



रांची। हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की ओर से समाजसेवी मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सर्वधर्म समभाव के सिद्धांतों पर चलते हुए सभी धर्म व संप्रदाय का समान आदर करती है। उनकी पार्टी जनहित के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता यदि उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करती है और विधानसभा चुनाव में चुनकर सदन में भेजती है, तो हटिया क्षेत्र की जन समस्याओं का त्वरित निदान उनकी प्राथमिकता होगी। जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन होना जरूरी है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन करना है, ताकि लोगों को सुगमता से सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...