यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 19 मार्च 2020

मिस्टर एंड मिस झारखंड फेम 2020 का पोस्टर लांच

* सेशन वन का आडिशन अगले माह से
* झारखंड के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मिलेगा अवसर

रांची।  मिस्टर एंड मिस झारखंड फेम 2020 का आॅडिशन 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा। इस अवसर पर किड्स फैशन शो का भी किया जाएगा। इस संबंध में शिवानी शर्मा ने बताया कि इससे युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। रंजीत जौहरी ने कहा कि विजेताओं को बाॅलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा।  मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि
इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रयास सराहनीय है। झारखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने का यह कदम प्रशंसनीय है। इससे झारखंड के कलाकारों को रोजगार से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।  प्रतियोगिता में विजेताओं को संस्था द्वारा नगद पुरस्कार के अलावा बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाने और प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर
निदेशक म‌त्युंजय कुमार,
 डायरेक्टर शिवानी शर्मा, संयोजक कमल ऐरो,
अंकेश कुमार, संतोष कुमार, नंदकिशोर चंदेल सहित अन्य उपस्थित थे।
आडिशन सिटी : रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़, खूंटी, गुमला, देवघर, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...