यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 मार्च 2020

होटल संचालक रामाशंकर प्रसाद गरीबों को रोज भोजन करा रहे हैं


रांची। राजधानी के बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) निवासी होटल संचालक व समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद भूख से वंचित गरीबों को प्रतिदिन एक समय का खाना खिला रहे हैं। बिरसा चौक व आसपास के इलाकों में सड़कों और फुटपाथ पर रहने को विवश अत्यंत गरीब लोगों को वे प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इससे लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न समस्या से गरीबों को काफी राहत मिल रही है। मंगलवार को हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन (पूजा रेस्टोरेंट) के सामने गरीबों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विशेष रुप से गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के बीच सहायता पहुंचाने के लिए समाजसेवियों और गैर सरकारी संगठनों को पीड़ित मानवता के सेवार्थ आगे आने की आवश्यकता है। गरीबों को मुफ्त भोजन कराने में आदित्य कुमार, पूजा कुमारी, अभिषेक, अंकित कलवार सहित अन्य ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...