यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक कर रही हैं वार्ड पार्षद उर्मिला यादव


* सेक्टर दो में सिवरेज-ड्रेनेज को कराया दुरुस्त

रांची। नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने क्षेत्र में नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए नागरिकों से अपील कर रही हैं। इसके अतिरिक्त अपने वार्ड क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं। सफाईकर्मियों को साथ लेकर प्रतिदिन स्वच्छता अभियान को गति देने में जुटी हैं। वार्ड पार्षद ने अपने क्षेत्र अंतर्गत हरमू बाईपास रोड से राज्य निर्वाचन कार्यालय (सेक्टर दो) को जोड़ने वाली सड़क पर क्षतिग्रस्त सिवरेज-ड्रेनेज को नगर निगम के सहयोग से दुरुस्त कराया। विगत लगभग 15 दिनों से सिवरेज-ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इसे ठीक करना एचईसी प्रबंधन की जिम्मेदारी थी। लेकिन इस ओर एचइसी प्रबंधन की उदासीनता का खामियाजा इस क्षेत्र के निवासियों को भुगतना पड़ रहा था। पार्षद उर्मिला यादव ने इस दिशा में पहल कर नागरिकों को सिवरेज-ड्रेनेज की समस्या से निजात दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...