दो मार्च को संघ के निर्वाचित पदधारी लेंगे पदभार
3.9.2017 से काबिज काशी नाथ मुखर्जी, अभय कुमार मिश्रा, मलय नंदी की टीम होगी बाहर
रांची।विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल का संचालन करनेवाली रामकृष्ण मिशन सेवा संघ को झारखंड सरकार ने मान्यता दे दी है. इसके बाद संघ के पदधारियों ने, जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधीक्षक को, आवेदन देकर पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का आग्रह किया है. दो मार्च को तीन सितंबर 2017 से जबरन काबिज काशी नाथ मुखर्जी, अभय कुमार मिश्रा, मलय नंदी औऱ उनकी टीम को बाहर का रास्ता दिखलाया जायेगा. इधर तत्कालीन सचिव अभय मिश्रा को जब सरकार से पुरानी कार्यसमिति को मान्यता मिलने की खबर मिली, तो वे सरकार के आदेश को स्टे कराने की बातें करने में जुट गये हैं. वह अब फिर सबको धमकाने लगे हैं कि उनकी कमेटी ही असली है. बंगाली लोगों की दूसरी कमेटी फरजी है. सरकार द्वारा पुरानी समिति को मान्यता दिये जाने के बाद एक बार फिर दो मार्च को सुक्रीत भट्टाचार्य की टीम काबिज हो जायेगी. पुरानी समिति का निर्वाचन 4.2.2018 को हुआ था, जिसे वर्तमान सचिव अभय कुमार मिश्रा ने मानने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं कार्यसमिति के सभी पदधारियों के खिलाफ दर्जनों मामले कोर्ट और थाने में दर्ज करा कर लटका रखा था. पुरानी समिति में डॉ स्मिति डे सचिव, तन्मय मुखर्जी कोषाध्यक्ष, जेआर काली औऱ श्री चटर्जी उपाध्यक्ष, तुषार कांति शीट सहायक सचिव, अर्चना चक्रवर्ती सहायक सचिव और पीएन पाल को सहायक कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. इस समिति को दो वर्ष बाद आइजी रजिस्ट्रेशन ने 28.2.2020 को अपनी मान्यता प्रदान कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें