* हो रहा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन
रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लाॅकडाउन के दौरान भोजन से वंचित बेहद गरीब लोगों को चिन्हित कर नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने अपने स्तर से वार्ड अंतर्गत अत्यंत गरीब उनके बीच अनाज का वितरण किया। इसके तहत गरीबों को आवश्यकतानुसार प्रति व्यक्ति दस किलो चावल दिया गया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। वार्ड पार्षद उर्मिला यादव ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि (14 अप्रैल) के दौरान वार्ड संख्या 41 के अंतर्गत अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित कर उनके बीच मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें