यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 मार्च 2020

आस-पड़ोस के जरूरतमंदों की मदद करें: शशिभूषण राय



 _काम और आय की कमी से हो रहे पलायन को रोकने की पहल


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय झारखंड सरकार के कोरोना से लड़ने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये , आम जनता से भी अपील किया है की, इस कठिन समय में जहाँ पुरा देश और विश्व कोरोना के प्रकोप से लड़ रहा है , उसे देखते हुए हम सब का भी कर्तव बनता है की हम अपने आस-पड़ोस में रहने वाले जरूरत-मंद लोगों की मदद के लिए आगे आये । श्री राय ने कहा जिस तरह से काम और आय की कमी में लोग पलायन कर रहे है , ये कोरोना के प्रभाव को काफ़ी नकारात्मक कर सकता है , हम सब को कोशिश करना है की जो जहाँ है वही रुके तभी हम इस वैश्विक महामारी को रोक सकते है , हम सब से जितना बन पड़े उतना , अपने आस-पड़ोस में रहने वाले जरूरत-मंद वर्ग को मदद करें ताकि वे पलायन ना करें ।

श्री राय ने भी अपने आवास अमरावती कॉलोनी , शिव-महावीर मंदिर के समीप रहने वाले कुछ जरूरत-मंदों के बीच खाद्यान्न एवं सब्जी का वितरण किया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मित्रों से भी आगे आने का अनुरोध किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...