यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने पेश की इंसानियत की मिसाल


* ड्यूटी पर तैनात  पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया भोजन का पैकेट



रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर जंग जारी है। इसमें आम लोगों से लेकर खास तक अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मानवता की रक्षा के लिए इस लड़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। इस क्रम में राजधानी के अरगोड़ा (पिपरटोली) स्थित  मदर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की ओर से भी  मानवता के सेवार्थ महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को अरगोड़ा और हरमू में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच भोजन का पैकेट मुहैया कराया गया। गौरतलब है कि कोरोना को हराने के लिए मुश्किल वक्त में हमें हरसंभव सहयोग करने के लिए जांबाज पुलिसकर्मी हमारे साथ हैं और दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के इस कदम की चहुंओर सराहना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...