यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कांग्रेसी नेता शशिभूषण राय ने की एटीएम में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था की मांग

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक को लिखा पत्र, ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान न हो परेशानी

रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिभूषण राय ने लॉकडाउन अवधि के दौरान रांची के कई प्रमुख स्थानों पर बंद एटीएम और नकदी संकट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक को इस बाबत पत्र लिखा है। उन्होंने एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया है। श्री राय ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। लाॅकडाउन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
 इस कठिन घड़ी में आम जनता के लिये नकदी बहुत आवश्यक है। उन्होंने आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लॉकडाउन अवधि  में पर्याप्त नकदी व्यवस्था के साथ-साथ , एटीएम संचालन को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश जारी करें। ताकि आम जनता को कोई कठिनाई ना हो।

2 टिप्‍पणियां:

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...