यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 मार्च 2020

महेश्वरी महिला समिति में स्प्रिंग कैंप 21-22 मार्च को


रांची। सामाजिक संस्था माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में 21 व 22 मार्च को स्प्रिंग कैंप का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के समीप अवस्थित माहेश्वरी भवन में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कैंप में बच्चों को गीता श्लोक, वैदिक ज्ञान, सेल्फ डिफेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, जुंबा आदि की कला से रू-ब-रू कराया जाएगा। इस दौरान बच्चों के लिए कई आकर्षक व मनमोहक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि स्प्रिंग कैंप के आयोजन का मुख्य लक्ष्य बच्चों को अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति समृद्ध करना है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग कैंप में  छह से लेकर तेरह साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। बच्चों को स्प्रिंग कैंप में भाग लेने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसका शुल्क एक हजार रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग कैंप आयोजन के लिए समिति की ओर से विशेष रुप से कार्यक्रम का संयोजक ममता डागा, कविता मंत्री, रश्मि मालपानी व कुमुद लखोटिया को बनाया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी महिला समिति की सचिव अनीता साबू, कोषाध्यक्ष संगीता सोमानी, उपाध्यक्ष भारती चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, विमला फलोड सहित समिति के अन्य सदस्य महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में गिरजा शंकर पेड़िवाल, रश्मि मालपानी, माहेश्वरी समिति के शिव शंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। स्प्रिंग कैंप में भाग लेने वाले बच्चे मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी के मोबाइल नंबर 7549 099833 और गिरिजाशंकर पेड़िवाल के मोबाइल नंबर 9470166000 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. यदि संभव हो तो "माहेश्वरी समिति के शिव शंकर प्रसाद" को "माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू" सुधार करने का कष्ट करें।

    जवाब देंहटाएं

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...