यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 दिसंबर 2019

भगेरिया फाउंडेशन का रक्तदान शिविर 29 को


 * संस्था ने की अपील,
 रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें

चक्रधरपुर :   शहर की ख्याति प्राप्त सामाजिक संस्था भगेरिया फाउंडेशन के तत्वावधान में स्व. बजरंग लाल भगेरिया की स्मृति में 29 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से दसवीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी, चक्रधरपुर की भी महत्वपूर्ण सहभागिता होगी। संस्था के पदधारियों और  सदस्यों ने आमजन से  इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की है। भागेरिया फाउंडेशन के पदधारियों ने कहा है कि रक्तदान महादान और  जीवनदान है। पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान पुण्य का काम है। इसके लिए आगे आएं और मानवता की सेवा में अपनी सहभागिता निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...