यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 दिसंबर 2019

चक्रधरपुर पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा


* हब्बा-डब्बा खेल हो रहे स्थल पर छापेमारी, सात मोटरसाइकिल जब्त

चक्रधरपुर। शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में स्थानीय पुलिस सक्रिय है। इस क्रम में चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथूराम मीना और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सदल बल शहर में हो रहे जुआ के कई अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान एक जगह हब्बा- डब्बा जुआ का खेल हो रहे स्थल पर धावा बोला गया। पुलिस को देखते ही सभी जुगाड़ी भाग निकले। मौके से पुलिस ने जुआरियों के सात मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर को अपराध मुक्त करने की दिशा में पुलिस निरंतर सक्रियता से जुटी है। अपराधियों और जुआरियों पर लगातार दबीश जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...