यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 8 दिसंबर 2019

चक्रधरपुर में मतदाताओं में दिखा उत्साह

*बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक डाले वोट


विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : चुनाव में कोल्हान प्रमंडल के मतदाताओं में उत्साह देखा गया। युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक चुनाव में दिलचस्पी दिखाई। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गई है। अब उन्हें 23 दिसम्बर तक इंतजार करने का दायित्व सौंप के चुनाव परिणाम आने तक धैर्य रखने का संदेश भी दे दिया है।  मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में चक्रधरपुर की जनता ने अपनी सहभागिता निभाई। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 65.61प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग,महिला एवं युवाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला मतदाता शारदा देवी ने 99 वर्ष की उम्र में मतदान कर लोगों के बीच उदाहरण पेश किया। इसी प्रकार चक्रधरपुर में कुल 236 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने मतदान किया। हालांकि, विगत वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 71.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार करीब पांच प्रतिशत मतदान कम हुआ। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी दलों की ओर से जनता और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...