यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 दिसंबर 2019

रेलवे रनिंग स्टाफ फेमिली सेमिनार आयोजित


 "लोको पायलट जीवन-संघर्ष एक कथा" लघु चलचित्र प्रदर्शित
 

चक्रधरपुर : रेलवे मंडल स्थित महात्मा गांधी कल्याण मण्डप में रेलवे रनिंग स्टाफ फैमिली सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर लोको पायलट जीवन संघर्ष एक कथा नामक लघु चित्र भी प्रदर्शित की गई लगभग 15 मिनट के इस लघु चलचित्र में लोको पायलट की संघर्षपूर्ण जीवन शैली को दर्शाया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि एडीआरएम बीके सिन्हा और सीनियर डी ई ई एसडी शर्मा थे। इस शाॅर्ट मूवी को कैमरा में कैद करने की जिम्मेदारी एचएमपी प्रोडक्शन की थी। जिसमे पवन, हेम सागर, जय, अनिकेत, रजनी , एवं उनके टीम का मुख्य योगदान रहा। रेलवे रनिंग स्टाफ ने लोको पायलट की दिनचर्या और उनकी कार्यशैली से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी इस लघु चलचित्र के माध्यम से प्राप्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...