यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

होटल पार्क इन में 300 गरीबों के बीच कंबल बांटे


* मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : रमाशंकर प्रसाद

रांची। राजधानी के हटिया स्टेशन रोड पर अवस्थित होटल पार्क ईन परिसर में गरीबों के बीच समाजसेवी व होटल के संचालक रमाशंकर प्रसाद ने अपने पुत्र आदित्य कुमार के जन्मदिन के अवसर पर कंबल वितरण किया। इससे बिरसा चौक व आसपास में रहने वाले लगभग 300 गरीबों को ठंड से काफी राहत मिली। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि गरीबों की सेवा से उन्हें काफी सुकून मिलता है। वह वर्ष 2004 से प्रति वर्ष दिसंबर माह में गरीबों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। विगत छह वर्षों से अपनी माता स्वर्गीय अशर्फी देवी की स्मृति में हर वर्ष गरीबों के बीच कंबल वितरण कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। इस वर्ष अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने पीड़ित मानवता के सेवार्थ कंबल वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ठंड से ठिठुरते असहाय, लाचार और गरीब व्यक्तियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर होटल संचालक रमाशंकर प्रसाद की पत्नी व लोकप्रिय समाजसेवी आशा देवी, उनके पुत्र आदित्य कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...