कहा, जनसमर्थन मिला तो करेंगे क्षेत्र का कायाकल्प
विनय मिश्रा
रांची / जरमुंडी : विधानसभा चुनाव में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त करने के लिए जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम पाठक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। श्री पाठक अपने समर्पित कार्यकर्ताओं संग क्षेत्र में घूम- घूम कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांग रहे हैं। उनके साथ निस्वार्थ भाव से समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं की पूरी टीम उनके चुनाव प्रचार में जुटी है। श्री पाठक अपनी जनसभाओं में इस बात का उल्लेख करना नहीं भूलते कि वे विगत कई वर्षों से क्षेत्र की जनता के बीच सेवक के रूप में सेवारत रहे हैं। आमजन के सुख-दुख में शामिल होना उनकी दिनचर्या में शुमार रहा है। जन समस्याओं के निदान के लिए वे सदा तत्पर रहते हैं। उनके कार्यकर्ताओं के मुताबिक जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह उन्हें प्राप्त हो रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री पाठक ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि यदि उन्हें जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला, तो वह क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे। इस क्षेत्र की जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक परिदृश्य पर गौर करें, तो पता चलता है कि यहां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों के बीच तो मुकाबला है ही, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीताराम पाठक का पलड़ा भी भारी नजर आता दिख रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनकी जनसभाओं में जिस प्रकार भीड़ उमड़ रही है और जनता जिस प्रकार से जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके प्रति विश्वास व्यक्त कर रही है, उसे देखकर पता चलता है कि बतौर निर्दलीय प्रत्याशी श्री पाठक जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से मुकाबले में हैं। यह भी संभव है कि श्री पाठक जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी किला फतह करने में सफल हो जांय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें