यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

सीएए के समर्थन में 29 को विशाल रैली का निर्णय


चाईबासा। नागरिकता संशोधन कानून 2019 (सीएए) के समर्थन मे चाईबासा मे एक विशाल रैली व आमसभा का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय विगत दिनों माधव सभागार मे सम्पन्न हुई विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच के चाईबासा नगर के मुख्य संरक्षक चंदन पांडेय ने की।इस बैठक में महावीर मंडल, धर्म जागरण समन्वय समिति,गायत्री परिवार, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सनातन धर्म सभा, एकल विद्यार्थी परिषद,  धर्म सेवा दल ,हिन्दु जागरण मंच, स्वदेशी जागरण एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बैठक में कार्यक्रम हेतु सर्वसम्मति से एक सी ए ए जागरण समिति का भी गठन किया गया ।
जिसके संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता व चाईबासा चेंबर के संस्थापक  अनुप कुमार सुल्तानियां को चुना गया तथा सह संंयोजक भाजपा नेता सतीश पुरी व कोषाध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया को चुना गया। समिति सदस्य के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे व दिनेश चंद्र नंदी ,पूर्व चाईबासा नगर पार्षद अध्यक्षा गीता बालमुचु, सनातन धर्म सभा के संयोजक संजय कर्मकार , भाजपा नेता हेमंत केशरी, पश्चिम सिंहभूम चेंबर के संस्थापक विकास चंद्र मिश्रा, चाईबासा चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, राजू यादव, प्रमोद सिंह, कमलेश राव ,कैलाश खंडेलवाल, नीरज पांडे, समीर पाल, कामदेव भगत ,अशोक जैन एंव रितेश शर्मा को रखा गया है ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया  कि 16 जनवरी दिन गुरुवार को संध्या 5 बजे सभी लोगों की एक और बैठक बुलाई जाएगी। जिसमे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा।
बैठक में उपरोक्त नेताओं के अलावा बंशी यादव, दिलिप अग्रवाल, दिलिप गुप्ता, जयप्रकाश मुंधडा, मनोज आजाद, बसंत यादव, दिलिप साव ,रोहित श्रीवास्तव, जयप्रकाश  गिरी, संजय राम तुरी, दीपक गुप्ता, विकास आंनद, बिजय राम तुरी, समेत काफी संख्या मे शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...