यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 जनवरी 2020

चाईबासा में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक


*पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक का आयोजन,सभी पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश*

*बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों,थाना प्रभारियों एवम पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

विनय मिश्र
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक मामलों एवं उसके निष्पादन से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।उक्त बैठक में सहायक पुलिस उपाधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  प्रदीप उरांव,मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी,किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  हीरालाल रवि सहित सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर आयोजित इस समीक्षा बैठक में अपराध के नियंत्रण,अपराध के अनुसंधान की गुणवत्ता,आसूचना संकलन को बढ़ाने से संबंधित,नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान में तीव्रता लाने एवं अभियान की गति को बढ़ाने संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है।इसके साथ ही आज के बैठक में जिले में यातायात नियमों का पालन करवाना एवं जिले अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर समुचित सुरक्षा का प्रबंध करने के साथ महिला एवं बच्चों के विरुद्ध जो अपराध जिला में प्रतिवेदित हुए हैं उन अपराधों के अनुसंधान को ससमय निष्पादित करने संबंधित विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।आज के बैठक में स्पीडी ट्रायल के तहत दर्ज मामलों के पूर्ण निष्पादन पर भी चर्चा की गई है।

बैठक के दौरान जिले अंतर्गत एवं जिले से बाहर निर्वाचन कार्य के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया।बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिले में अपराध नियंत्रण और उनके कार्य एवं दायित्व से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...