* ग्रामीणों के बीच बांटी उपयोगी सामग्री
* नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर - दरकाडा गांव में चाईबासा पुलिस के सौजन्य से स्थानीय ग्रामीण जनता के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच कंबल,खेलकूद की सामग्री,फुटबॉल,नेट,जर्सी आदि वितरण किया गया। मौके पर चक्रधरपुर के एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक नाथुसिंह मीणा ने ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों के साथ संवाद भी स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चाईबासा पुलिस जनता को बेहतर विधि-व्यवस्था मुहैया कराने के प्रति कृतसंकल्प है। अपराध नियंत्रण में पुलिस को यथासंभव सहयोग देने की ग्रामीणों से उन्होंने अपील की। लोगो के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा दल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जरूरतमंदों के बीच चिकित्सकों के परामर्श पर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें