यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 जनवरी 2020

छात्र नेता आदर्श मलिक ने किया मृत्यु के उपरांत नेत्रदान का निर्णय


झारखंड आई बैंक, बरियातु में भरा डोनर कार्ड
रांची।  आदिवासी-मूलवासी छात्र मोर्चा की रांची विश्वविद्यालय ईकाई के अध्यक्ष आदर्श मलिक ने मृत्यु के बाद नेत्रदान करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में झारखंड आई बैंक,  बरियातू में उन्होंने अपना नेत्रदान करने संबंधी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर डोनर कार्ड प्राप्त किया। श्री मलिक ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, जिसमें जीव निर्जीव होकर भी दूसरे के काम आ सकता है। मौत कभी भी आ सकती है। हमारे इस प्रयास से नेत्रदान करने से किसी अंधे, बेसहारा को एक नई जिंदगी मिलेगी और वह इस खूबसूरत दुनिया को देख सकता है। झारखंड आई बैंक के  पदाधिकारी विजय राम ने  कहा कि आदर्श मलिक  ने अपना नेत्रदान कर के महान कार्य किया है। लोगों को, विशेषकर युवाओं को आदर्श मलिक से  सीखना चाहिए और नेत्रदान के प्रति प्रेरित होना चाहिए। ताकि उनके इस प्रयास से कोई अंधा व्यक्ति इस खूबसूरत दुनिया को देखने में सक्षम हो सके। आदर्श मलिक ने यह अपील की है कि नेत्रदान कीजिए ताकि किसी का अंधेरा जीवन उजाले से भर जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...