यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 जनवरी 2020

अनाथ छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देगा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन:पंचम कुमार




छत्तरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड की छत्तरपुर इकाई के द्वारा इस बार लठेया के यूनिक पब्लिक स्कूल  में कम्बल वितरण का पुनीत कार्य किया गया। विदित हो इस वर्ष ठण्ड का प्रकोप तक़रीबन 100 वर्षों के बाद रिकॉर्ड तोड़ रहा है । देहात में ठण्ड से बचने हेतु सुविधायों का अभाव रहता है। ऐसी परिस्थिति में एसोसिएशन ने लठेया के असहाय, निशक्त एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच में कम्बल वितरण का निर्णय लेते हुए गरीब व लाचार ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरण का कार्य किया । इस कार्य को सफल बनाने हेतु लठेया के यूनिक पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक चंद्रदीप विश्वकर्मा का विशेष भूमिका रहा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अभिभावकों के आशीर्वाद से वह विद्यालय चला रहे है । इसलिए  जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण का कार्य करना उनका नैतिक कर्तव्य है ।  एसोसिएशन के अध्यक्ष पंचम कुमार ने कहा कि शिक्षकों का कार्य बच्चों को  शिक्षा देने के साथ - साथ समाज के सक्षम लोगो को जरूरतमंद लोगो की सेवा करने के लिए प्रेरित करना तथा बच्चों में सेवा भाव का विकास करना भी है । गरीब , लाचार , असहाय , जरूरतमंद लोगों के गर्म कपड़ा, एवं कम्बल वितरण का कार्य सरकार करती है, इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ लगातार वंचित लोगो को कम्बल, गर्म कपड़ा वितरण का कार्य कर रहा है। इस दौरान श्री पंचम कुमार   ने घोषणा किया कि एसोसिएशन के सभी स्कूलों में अनाथ बालिकाओं को निःशुल्क नामांकन एवं शिक्षा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को एसोसिएशन के पास आवेदन देना होगा। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, उपसचिव मंटु कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौतम सागर, संरक्षक अरुण कुमार ठाकुर, संयोजक सह जिला प्रभारी सुनील कुमार ने भी अपना मंतव्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संचालन चन्द्रदीप विश्वकर्मा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन  उपसचिव मंटु कुमार यादव ने किया । इस कड़ाके की सर्दी और शीतलहरी से परेशान निशक्तों ने कंबल पाकर एसोसिएशन के प्रति आभार जताया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं बहुत से बुजुर्ग अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...