विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। भाजपा के पूर्व सांसद व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने गुरुवार को चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने मंडल रेल प्रबंधक को इस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। चक्रधरपुर रेलवे मंडल में यात्री सुविधाओं में सुधार संबंधी सुझाव सहित विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा। श्री गिलुवा ने डीआरएम से कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र से रेलवे को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है। बावजूद इसके इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है। डीआरएम ने श्री गिलुवा की बातों को ध्यान से सुना और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें