* अतिथियों ने आयोजक को दी बधाई
चक्रधरपुर । सीएफडब्ल्यू एवं फ़ैशन एकेडमी किड्डी वींक द्वारा आयोजित क्यूट बेबी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर दक्षित कुमार, व ईशान बहादुर, एंजेल व सृष्टि भूषाल रही। वहीं, द्वितीय स्थान पर ईसल आमना, सोनाक्षी कुमारी,शिवाशीं दिक्षीत, श्रेया कुमारी, आशिका कुमारी, निष्ठा सिघांनिया, आरव मोदी, ससंथिता सिंह,मेधा, आराध्यारही। मुख्य अतिथि वार्ड पर्षद लालजी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जाफर एवं साइबर सेल के राहुल कुमार ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर रोहित दास, यूनिक विवेक, सुशील दास, सुरेश रजक एवं काफी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें