यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 11 जनवरी 2020

अपनी मांगों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिलेगी नागरिक अधिकार पार्टी


रांची। नागरिक अधिकार पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एचइसी परिसर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न जनमुद्दों पर चर्चा की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। जनता की समस्याओं को दूर करने की दिशा में नागरिक अधिकार पार्टी की ओर से पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुबंध पर कार्यरत रांची नगर निगम के कर्मियों को राज्य कर्मियों के समान वेतन निर्धारित करने या उन्हें नियमित करने, पार्षदों के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने, उनका मानदेय बढ़ाने,पेंशन की सुविधा और उन्हें विधायकों के समान अन्य सुविधाएं देने, विभिन्न वार्डों में प्रतिनियुक्त नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों व सुपरवाइजर की सेवा नियमित करने, होल्डिंग टैक्स कम करने, सफाई के लिए वार्ड अंतर्गत जनता से वसूले जा रहे यूजर चार्ज वापस लेने, पेट्रोल पर सेस चार्ज वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर नागरिक अधिकार पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। श्री यादव ने कहा कि जनहित के मुद्दों के समाधान की दिशा में नागरिक अधिकार पार्टी गंभीर है। बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि पाठक,शकील अहमद, सुरेन्द्र कुमार उर्फ दारोगा जी, गौतम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता बृजेश कुमार,  युवा महानगर अध्यक्ष सन्नी कुमार, परवीन निशा, नीलू सिंह, शैला सिंह, रिंकू सिंह, सुनीता मुंडा, सोनी प्रजापति, उषा सिंह, राखी देवी, रेहाना खातून, ममता यादव सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...