यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 8 जनवरी 2020

सांसद-विधायक की उदासीनता से अंडरपास में विलंब: लक्ष्मण गिलुवा


चक्रधरपुर ओवर ब्रिज निर्माण की माँग को पूर्ण करने वाले पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि अंडर पास निर्माण कार्य के लिए उन्होने सार्थक पहल की थी किन्तु सांसद श्रीमती गीता कोड़ा तथा तत्कालीन विधायक शशिभूषण सामड को अपनी निधि से 50 -50लाख रूपये उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था किन्तु इस दिशा में कारगर पहल नहीं होने के कारण यह मामला निलंबित हो गया जबकि इस कार्य के लिए ढाई करोड़ रुपये आने हैं जबकि मैने सरकार से शेष राशि उपलब्ध कराने की बात कही थी किन्तु सांसद व विधायक की उदासीनता के कारण यह मामला आगे नहीं बढ पाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...