यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 8 जनवरी 2020

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीपीएस के कमलेश महतो को तृतीय पुरस्कार


* स्कूल के प्राचार्य ने किया सम्मानित

चक्रधरपुर। शहर स्थित ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थान डीपीएस की कक्षा आठवीं के छात्र कमलेश महतो ने प्रांतस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व शहर का नाम रौशन किया है। कमलेश की इस उपलब्धि पर डीपीएस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एके पांडेय ने कहा कि कमलेश की यह उपलब्धि न सिर्फ डीपीएस, बल्कि चक्रधरपुर शहर के लिए  गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि डीपीएस के छात्रों की प्रतिभा तराशने में स्कूल के शिक्षकों का भी अहम योगदान है। उन्होंने कमलेश को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र व अभिभावक सहित शिक्षकगण मौजूद थे। गौरतलब है कि कमलेश सहित डीपीएस के 30 अन्य छात्र प्रशिक्षक अनुराग शर्मा से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...