रांची। सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष विजयवर्गीय मारवाड़ी युवा मंच, दक्षिण शाखा के सचिव मनोनीत किए गए। श्री विजयवर्गीय ने सचिव मनोनीत होने पर कहा कि युवा मंच के माध्यम से समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए मारवाड़ी युवा मंच को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
मारवाड़ी युवा मंच के सचिव मनोनीत होने पर पीयूष विजयवर्गीय को रोहित शारदा, नंदू जैन, सुरेश बोथरा, बबलू पिलानिया, राजीव केडिया, रवि अग्रवाल, विजय सुल्तानिया, मोनू चूड़ीवाला, अंजना पवन अग्रवाल, उर्मिला मोटानी, अंजना अग्रवाल, संगीता सारदा, विना सारदा, विनय नाहाटा, मयूर सारदा समेत अन्य ने बधाई दिया।
बधाई बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं