युवा सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं : समरी लाल
रांची/मेसरा। राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में बुधवार को दस दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन कांके प्रखंड के चारि हुजीर मैदान में विधायक समरी लाल द्वारा फीता काटकर तथा स्वामी विवेकानंद व भगवान बिरसा मुंडा के अस्थायी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों में करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ गोल्ड कप टूर्नामेंट के तहत जेजेसी चुटु व आदिवासी एएफ बाजरा के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ हुआ। जिसमे जेजेसी चुटु ने आदिवासी एएफ बाजरा पर 1-0 से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच संदीप टोप्पो को मिला।कल का मैच न्यू झारखंड नामकोम और एच. ए. आर. ए इरबा के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश की शक्ति है।विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है,जिसके पास युवा शक्ति है। उन्होंने कहा कि कांके क्षेत्र में इस महोत्सव से एक अलग पहचान बनी है। समारोह में पूर्व विधायक जीतू चरण राम, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, रणधीर चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया। महोत्सव के संयोजक नरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय युवा विकास संघ के संबंध में परिचय कराया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े व पारंपरिक लोक नृत्य के साथ किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त मैदान में पिछले कई वर्षों से युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमे 10 दिनों तक अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावा समापन के दिन हर वर्ग के लिए संस्कृति, कांके प्रखंड कार्यालय की और से विकास योजनाओं से सम्बंधित शिविर,मोतियाबिंद जांच शिविर, अस्पतालों द्वारा चिकित्सा जांच शिविर,बैंक शाखा के द्वारा शिविर, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा शिविर,कृषि को बढ़ावा देने हेतु अन्य शिविर ल्रगया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र कुमार, अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, सुबोध कुमार, संदीप उरांव,साधो उरांव,शिवा साहू, रंजन कुमार, भरत साहू, गोविंद महतो, दुबराज साहू,बालेश्वर मुंडा,गुरुचरण मुंडा,विनोद उरांव,सनोज साहू,प्रीतम सिंह, महेश कच्छप,विजय सिंह, कामेश्वर महतो,शकील अंसारी,सतीश सिंह,सरदीप महतो,उदय उरांव,राधा चरण सिंह, अशोक महतो, पन्ना लाल महतो,पप्पू महतो, बहादुर उरांव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
रांची/मेसरा। राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में बुधवार को दस दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन कांके प्रखंड के चारि हुजीर मैदान में विधायक समरी लाल द्वारा फीता काटकर तथा स्वामी विवेकानंद व भगवान बिरसा मुंडा के अस्थायी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों में करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ गोल्ड कप टूर्नामेंट के तहत जेजेसी चुटु व आदिवासी एएफ बाजरा के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ हुआ। जिसमे जेजेसी चुटु ने आदिवासी एएफ बाजरा पर 1-0 से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच संदीप टोप्पो को मिला।कल का मैच न्यू झारखंड नामकोम और एच. ए. आर. ए इरबा के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश की शक्ति है।विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है,जिसके पास युवा शक्ति है। उन्होंने कहा कि कांके क्षेत्र में इस महोत्सव से एक अलग पहचान बनी है। समारोह में पूर्व विधायक जीतू चरण राम, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, रणधीर चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया। महोत्सव के संयोजक नरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय युवा विकास संघ के संबंध में परिचय कराया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े व पारंपरिक लोक नृत्य के साथ किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त मैदान में पिछले कई वर्षों से युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमे 10 दिनों तक अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावा समापन के दिन हर वर्ग के लिए संस्कृति, कांके प्रखंड कार्यालय की और से विकास योजनाओं से सम्बंधित शिविर,मोतियाबिंद जांच शिविर, अस्पतालों द्वारा चिकित्सा जांच शिविर,बैंक शाखा के द्वारा शिविर, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा शिविर,कृषि को बढ़ावा देने हेतु अन्य शिविर ल्रगया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र कुमार, अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, सुबोध कुमार, संदीप उरांव,साधो उरांव,शिवा साहू, रंजन कुमार, भरत साहू, गोविंद महतो, दुबराज साहू,बालेश्वर मुंडा,गुरुचरण मुंडा,विनोद उरांव,सनोज साहू,प्रीतम सिंह, महेश कच्छप,विजय सिंह, कामेश्वर महतो,शकील अंसारी,सतीश सिंह,सरदीप महतो,उदय उरांव,राधा चरण सिंह, अशोक महतो, पन्ना लाल महतो,पप्पू महतो, बहादुर उरांव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें