यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

देश की तरक्की के लिए बच्चों को पढ़ाना जरूरी: रोहित शारदा


मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण एवं महिला जागृति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर आज दूसरे दिन रविदास मोहल्ला डोरंडा के बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल रबड़ स्केच पेन आदि वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित इस कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा ने बच्चों से कहा कि अगर बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आगे कैसे बढ़ेगा बच्चों का पढ़ना देश के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है और हम सभी आप को प्रोत्साहित करने आए हैं कि आप मन लगाकर पड़े और इस बस्ती के जो भी बच्चे अपने स्कूल में फर्स्ट आएंगे उन्हें मंच के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। महिला शाखा की अध्यक्ष उर्मिला मोटा नी स्वच्छता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए रविदास मोहल्ला के महिलाओं के बीच साबुन का वितरण अपनी महिला शाखा के सदस्यों के साथ किया। मंच के सभी सदस्यों का स्वागत रविदास मोहल्ला पंचायत के अध्यक्ष सागर राम ने किया एवं मंच का संचालन मंच के सचिव  पीयूष वर्गीय के द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि कल बृहस्पतिवार दिन के 11:00 से 12:00 के बीच डोरंडा कन्या पाठशाला में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है एवं बच्चों के बीच विटामिंस की गोलियां बांटी जाएगी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा महिला शाखा अध्यक्ष उर्मिला मोटनी, शाखा सचिव पीयूष विजयवर्गीय, संगीता शारदा, अनिल सराफ, बिना शारदा, विमल जैन रामपुरिया, पूजा शारदा, किशोर विजय,बलवीर जैन सहित अन्य शाखा सदस्य उपस्थित थे। इस आस्य की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी मोनू चूड़ीवाला ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...