* कुप्रथाओं के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय
* सामाजिक विकास में बाधक है कुरीतियां : रानी कुमारी
रांची। महिला हितों के संरक्षण और सामाजिक उत्थान के प्रति समर्पित स्वयंसेवी संस्था नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगी। इस संबंध में शनिवार को हेहल स्थित सुंदरनगर में आयोजित संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) की अध्यक्ष व प्रख्यात समाजसेवी रानी कुमारी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुप्रथाएं सामाजिक कोढ़ है। समाज में व्याप्त कुरीतियां और अंधविश्वास की वजह से सामाजिक विकास बाधित होता है। रूढ़िवादिता का शिकार होकर झारखंडी समाज आज भी पिछड़ापन का दंश झेलने को विवश हो रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में फैली कुरीतियां व अंधविश्वास के कारण हमारे बीच रह रहे आदिवासी समुदाय के लोगों का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। आदिवासी समुदाय के अतिरिक्त अन्य समुदाय भी कुप्रथाओं का शिकार हैं, नतीजतन, सामाजिक उत्थान और सर्वांगीण विकास की बातें बेमानी साबित हो रही है। हमारे समाज में व्याप्त डायन-बिसाही प्रथा, बाल विवाह प्रथा, झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र आदि जैसी कुप्रथाएं सामाजिक विकास में बाधक हैं। इनको कुप्रथाओं के दूर करने से ही हमारे समाज के सभी समुदायों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) ने कुप्रथाओं को दूर करने के लिए चरणबद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रथम चरण में राजधानी रांची सहित आसपास के मोहल्लों में कुप्रथाएं दूर करने संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर गुलाबी गैंग की सदस्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि कुरीतियां दूर करने के लिए सिर्फ सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों से ही सफलता संभव नहीं है, बल्कि गैर सरकारी स्तर पर भी स्वयंसेवी संस्थाओं को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है। ताकि सामाजिक बुराइयों को दूर कर हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर हो सकें। बैठक में दीपिका देवी, आरती नायक, देवंती देवी,बबली देवी, किरण कुमारी, आशा देवी, सरिता देवी, सविता देवी, सुनीता देवी सहित काफी संख्या में गुलाबी गैंग की सदस्य मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें